स्वास्थ्य मंत्री को बताई ढुंगमंदार की समस्याएं
नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक की ढुंगमंदार की समस्याओं के निराकरण ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने ढुंग मंन्दार क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने, उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदों का सृजन करने की मांग की।
शुक्रवार को टिहरी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि वर्ष 2020 में सरकार ने एलोपैथिक चिकित्सालय सेमंडीधार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण किया था। लेकिन अभी तक पदों का सृजित नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को अस्पताल उच्चीकरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि ढुंगमंदार क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय नहीं है। क्षेत्र के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए 40 से 50 किमी दूर जाना पड़ रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह रहे हैं।
उन्होंने मंत्री से महाविद्यालय खोलने और अस्पताल में पदों का सृजन करने की मांग की। मंत्री डा. रावत ने कहा कि जल्द ही दोनों समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मुलाकात करने वालों में टिहरी विधायक डॉक्टर धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, प्रधान नरेश कुमाईं, रविंद्र सेमवाल, गोविंद रावत आदि उपस्थित थे।