बौराड़ी में स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

बौराड़ी में स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
Please click to share News

नई टिहरी। टिहरी थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने बौराड़ी साईं चौक में स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बाजार में जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने बताया कि पंकज कुमाईं पुत्र श्री रामचन्द्र कुमईं निवासी ग्राम कठुली, पट्टी-धारमण्डल, टिहरी गढ़वाल, उम्र-32 वर्ष और लक्ष्मण पुत्र श्री  विजय सिंह निवासी ढुंगीधार, निर्मल आवास, टिहरी गढ़वाल, उम्र-21 वर्ष कई दिनों से स्मैक तस्करी से जुड़े थे। 

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि आरोपी पंकज (32) के पास 4.10 और लक्ष्मण (21) के पास से 3.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। 

पुलिस टीम में उ0नि0 सुखपाल सिंह, कोतवाली नई टिहरी, कानि0 सूरतराम, अशोक, कोतवाली नई टिहरी, कानि0 हिमांशु चौधरी, एसओजी, विकास सैनी, राकेश, एसओजी, टिहरी गढ़वाल शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories