अखोड़ी में शिक्षकों की मांग को लेकर चल रहा धरना 12वें दिन बाद समाप्त
घनसाली से लोकेंद्र जोशी।
राजकीय इण्टर कॉलेज अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अभिभावक संघ और क्षेत्रवासियों द्वारा 1 सितम्बर 2021 से चल रहा आन्दोलन आज 12वें दिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है।
आज रविवार को अनशनकारी अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह घणाता, व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी का अनशन सीएम के आश्वासन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अनशन स्थल पर जाकर समाप्त कराया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रघुबीर सिंह सजवाण, प्रमुख वसुमती घनाता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और घनसाली ब्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य, कर्ण सिंह घणाता, विजय राम भट्ट आदि बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के गाँव, राजकीय इंटर कॉलेज,अखोड़ी टिहरी गढ़वाल में लम्बे समय से गणित अर्थशास्त्र एवं रसायन विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ता नहीं हैं।
राजकीय इंटर मिडिएट कालेज अखोड़ी सबसे बड़े विकासखण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल राज्य सरकार का आदर्श विद्यालय भी है। जहां लम्बे समय से छात्र शिक्षक अभिभावक संघ के अलावा क्षेत्रीय जनता शिक्षकों की मांग करते आ रहे हैं। पिछले 11 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा था जो कल शनिवार को आमरण अनशन में बदल गया था।
इधर टिहरी में सीएम की सभा में घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती का मामला उठाया था। सीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को कहा कि हड़ताल समाप्त कराएं शिक्षक जल्दी आ जाएंगे।