विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सभागार तथा राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया, कि प्रत्याशियों के नामांकन कक्षों में साफ-सफाई के साथ ही लाइट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने जीआईसी पौड़ी में शौचालयों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर नया शौचालय बनाया जाए तथा पुराने शौचालयों की मरमत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होनें निर्देशित किया कि शौचालय की साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विधानसभा वार प्रत्याशियों हेतु नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अभी से कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत तथा बैठने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिससे आगंतुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही उन्होंने रा.इ.का. पौड़ी में शौचालय तथा पुराने कमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को पक्के शौचालय, पुराने शौचालयों की मरमत तथा पुराने कमरों की मरमत करने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बाहर से ड्यूटी में आने वाले कर्मियों के लिए जल्द पुराने कमरों का भी मरमत करें व उनमें नई खिड़की, दरवाजे लगाए तथा अतरिक्त शौचालय बनाये। जिससे कर्मियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोजन बनाने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट सहित अन्य उपस्थित थे।