Ad Image

जनपद में कोविड गाइडलाइंस के मध्यनजर मनाया मतदाता दिवस

जनपद में कोविड गाइडलाइंस के मध्यनजर मनाया मतदाता दिवस
Please click to share News

नई टिहरी। जनपद में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज कोविड मानकों का पालन करते हुए मनाया गया। इस अवसर जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने विकास भवन स्थित बहुउद्देशीय हॉल टिहरी गढ़वाल में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा हॉल में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों एवं युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विकास भवन टिहरी गढ़वाल में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल द्वारा तथा जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा अधिकारियों/ कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। जनपद के समस्त विभागों, कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में भी ‘‘निर्वाचनों को समावेशी सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाएं‘‘ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। 

सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मतदान की शपथ ली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ीखाल रिखवाणी के दिव्यांग मतदाता रोशन द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज द्वारा नाटक, कविता राजकीय इंटर कॉलेज रानीचोरी द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा द्वारा मतदान गढ़वाली गीत तथा स्वीप जागरूकता कार्यक्रम, सुरकंडा इंटर कॉलेज डांडीद्वारा मतदान गीत नाटक राजकीय पॉलिटेक्निक द्वारा गीत नाटक तथा पीजी कॉलेज प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस मौके पर सीडीओ/ नोडल ऑफिसर स्वीप नमामि बंसल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह, युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद्र डिमरी सहित संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories