7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Please click to share News

नई टिहरी।टिहरी पुलिस द्वारा श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब, एवं मादक पदार्थों, आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.02.2022 को थाना नरेंद्र नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल चौकी, चेक पोस्ट के पास से एक अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम श्रीकोट थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 47 वर्ष) को 82 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के वाहन संख्या  UK14 PA 0294 टेंपो ट्रेवलर के साथ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में प्रदीप पंत प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर, उपनिरीक्षक शान्ति प्रसाद चमोली चौकी प्रभारी जाजल व कॉन्स्टेबल राकेश छाबड़ी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories