Ad Image

टिहरी में मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण-इवा आशीष

टिहरी में मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण-इवा आशीष
Please click to share News

नई टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के वी.सी. कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर समस्त प्रकार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जिनके द्वारा मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर लिया गया है।

बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 03-03 अर्थात कुल 18 हॉल बनाए गए हैं। कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं, कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई गई हैं। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्येक विधान सभा में 4-4 टेबल लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट प्री-स्क्रीनिंग के लिए पोस्टल बैलेट के अनुसार टेबल लगाई गई हैं। कहा कि मतगणना में लगे लगभग 991 मतगणना कार्मिकों को बैलेट, ईवीएम/वीवीपैट, ईटीपीबीएस का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कनेक्टिविटी के लिए दो लीज लाइन ली गई हैं। पोस्टल बैलेट कल 08 बजे तक प्राप्त होने वाले ही लिये जायेंगे। 

कोविड के दृष्टिगत पार्टी प्रत्याशियों को भी रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि मतगणना स्थल पर डबल डोज कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आना आवश्यक है तथा मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। वहीं कोविड को लेकर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्केनिंग आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि मतगणना के दिन लीकर एवं जुलूस पर प्रतिबन्ध रहेगा। मतगणना हॉल एवं परिसर में मोबाइल फोन लाना भी पूर्णतया वर्जित होगा। मीडिया को भी मोबाइल फोन लाना मीडिया कक्ष तक ही अनुमन्य है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बताया कि आज तक कुल 06 हजार 301 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली में 816, देवप्रयाग में 1426, नरेन्द्रनगर में 1123, प्रताप नगर में 712, टिहरी में 1365 तथा धनोल्टी में 859 शामिल हैं। 

इसके साथ ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतगणना में लगे कार्मिकों का अलग-अलग कलर की आईडी होगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पर टेबल वाइज काउंटिंग एजेंट लगाये गये हैं, जबकि प्रत्याशी किसी भी टेबल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। 06 बजे मतगणना कार्मिकों की रिपोर्टिंग शुरू होगी तथा 08 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जायेगी, जबकि ईवीएम की मतगणना 8ः30 बजे से शुरू होगी। 13 राउंड में मतगणना होगी। 

इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी सहित जनपद के मीडिया प्रतिनिधि एवं संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories