श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 26 जून को होगी आयोजित
नई टिहरी। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय/अशासकीय महाविद्यालयों/स्ववित्त पोषित बी0एड0 शिक्षण संस्थानों में बी0एड0 सत्र 2022-24 के लिये प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन पंजीकरण की तिथि दिनांक 10 मई, 2022 से 10 जून, 2022 तक निर्धारित की गयी है। जिसमें छात्र आनलाईन आवेदन कर दिनांक 12 जून, 2022 तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं तथा विश्वविद्यालय द्वारा 26 जून, 2022 को गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर बी0एड0 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट पर देख सकते हैं। पूर्व में कोविड 19 के कारण बी0एड0 सत्र नियमित नही हो सका था।
कुलसचिव खेमराज भट्ट ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय बी0एड0 सत्र 2022-24 को नियमित करने हेतु 26 जून, 2022 को परीक्षा आयेाजित करने का निर्णय ले लिया गया है।
कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 को नियमित करते हुये 01 जुलाई, 2022 से बी0एड0 में पठन-पाठन की कार्यवाही शुरू हो जायेगी। कुलपति डा0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र को नियमित करना उनकी प्राथमिकताओं में से है। इसलिये ससमय बी0एड0 सत्र 2022-24 को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।