शूटर गम्भीर सिंह भंडारी ने आदमखोर गुलदार को किया शूट
घनसाली से लोकेंद्र जोशी। 19 अप्रैल को भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी गांव में जिस गुलदार ने 7 वर्षीय बच्चे नवीन रावत पुत्र श्री सोहन सिंह रावत को अपना निवाला बनाया था, उसे शूटर गंभीर भंडारी ने आज सुबह लगभग 6.30 बजे मार गिराया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
टिहरी जिले के विकास खण्ड भिलंगना के अखोड़ी गाँव में गुलदार ने 16 अप्रैल को 7 साल के बच्चे को मार डाला था। गुलदार ने इस घटना को तब अंजाम दिया था, जब मासूम नवीन रावत अपनी दादी के साथ किसी शादी में शामिल होने जा रहा था।
खबर मिलते ही बन विभाग की टीम मौके पर पंहुची । किंतु बाघ दो दिन तक घटना स्थल के समीप नहीं आया, जैसे बाघ मचान पर बैठे सूटर के निशाने पर 18 अप्रैल रात्रि लग भग 9 बजे आया,तो बन विभाग के सूटर श्री गंभीर सिंह भंडारी ने बाघ को गोली मार दी । जिससे बाघ घायल हो गया।, किंतु आज सुबह 9.30 बजे सूटर् भंडारी को जैसे ही घायल अवस्था में बाघ फिर से दिखा तो ताबड़ तोड़ फायरिंग से सूटर भंडारी ने उसे मार गिराया ।
मृतक नवीन घर का अकेला भाई था उसके पीछे डेढ़ वर्षीय बहिन है। इस बात की जानकारी अखोड़ी गांव के श्री युद्धवीर सिंह पवार ने दी।जबकि नवीन का पिता श्री सोहन सिंह अपने रोजगार हेतु घर से बाहर था। यह घटना शनिवार देर शाम की थी, जब 7 साल का नवीन दादी के साथ शादी में जा रहा था।
इस घटना के बाद तत्काल गुलदार को मारने का आदेश दिया गया था, और बन विभाग द्वारा गांव में शिकारी तैनात कर दिया गया। जैसे गुलदार शिकार की तलाश में आया तो शिकारी ने उसे शूट कर मार गिराया, जिससे लोगों ने राहत ली की।