हर्षोल्लास से मनाया गया मातृ सम्मान दिवस

नई टिहरी।अटल उत्कृष्ट स्व श्री गोविंद प्रसाद गैरोला राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौड़ी खाल टिहरी गढ़वाल में प्रतिभा दिवस एवं मातृ सम्मान दिवस हर्षोल्लास मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोकनृत्य, समूहगान,भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता,एवं डॉ अजय जोशी कला शिक्षक के कुशल निर्देशन में बच्चो ने कई मॉडल कलाकृतियों का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में बच्चो द्वारा निर्मित सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छात्र छात्राओं ने प्रतिभा दिवस के अवसर पर आकर्षक मॉडल और पोस्टर भी बनाये। इस अवसर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जगत बसु डिमरी, श्रीमती पूनम चौहान, मोनिका कश्यप, प्रीति देवी के निर्देशन मेंआयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने प्रतिभा दिवस पर चार चांद लगा दिए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया। प्रधानाचार्य पी एस कठैत ने सभी अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
विद्यालय प्रबंधन समिति प्रभारी श्री चतर सिंह रावत ने विस्तारपूर्वक विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।विद्यालय के बरिष्ठ प्रवक्ता श्री नीरज कुमार शाही ने विद्यालय विकास में अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र छात्राओ के सर्वागीण विकास में शिक्षक,एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
नई कार्यकारिणी में श्री गुणा लाल पुनः अद्यक्ष निर्वाचित हुए है।श्री पी एस कठैत प्रधानाचार्य उपाद्यक्ष, आजाद सिंह,पूर्ण सिंह,आरती,चतर सिंह पुंडीर,रोशनी देवी,बीना देवी,सलभ जैन,रजनी देवी,नारायण प्रसाद,रामी देवी,सदस्य निर्वाचित हुए है।
इस अवसर पर डॉ हिमांशु जगूड़ी,किशोर सकलानी, सुनील पुरोहित देवेंद्र चौहान जबर भंडारी,जब्बार हुसैन,शिव प्रसाद भट्ट,विनीत कुमार,विकास कुमार कुशल पाल सिंह बन्देश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।