वनों से रोजगार कैसे मिले इसके लिए जल्द कार्य योजना होगी तैयार- सुबोध उनियाल
नई टिहरी/नरेंद्र नगर। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों में फलदार पेड़ लगाकर रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। कहा कि तकनीक शिक्षा में भी प्रदेश के पालिटेक्निक कालेजों में जहां ट्रेड बढ़ाने हैं वहां बढ़ाये जायेंगे साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री अब रोजगार देने वाली बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि पालिटेक्निक कालेज गजा में भी ट्रेड बढ़ाये जायेंगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र तैयार किया था उस पर कार्य किया जा रहा है तथा अगले पांच सालों में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जायेगी । गजा मंडल कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया ।
बैठक में पूर्व राज्य मंत्री आदित्य कोठारी , मंडी समिति नरेन्द्र नगर अध्यक्ष बीर सिंह रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश बंठवाण , वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य चंद्र सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती ने राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि प्रस्ताव वरिष्ठ भाजपा नेता चतर सिंह ने प्रस्तुत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल ने सभी कार्यसमिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी की मेहनत से भा ज पा आगे बढ़ रही है इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेश सिंह रावत व रतन सिंह रावत ने सभी का स्वागत किया। कार्य समिति बैठक में सरकार के सौ दिनों के कार्य पर भी चर्चा हुई । ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है।
बैठक में जोत सिंह असवाल, रमेश नयाल, बीर सिंह असवाल, शूरवीर सिंह गुसाईं,राजेश गैरोला, प्रमोद गैरोला , श्रीमति पुष्पा चौहान, राजेश्वरी असवाल,भारती सजवाण, कु.रमा, श्रीमति मीनाक्षी उनियाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।