विभाग की लापरवाही दे रही बीमारी को न्योता, ग्रामीणों में आक्रोश
नई टिहरी/ कीर्तिनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बनाई गई नालियों की लम्बे समय से सफाई ना होने से व्यापारी और ग्रामीण आक्रोशित हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना में सड़क किनारे बनाई गई बंद नालियों में गंदगी भरी पड़ी है और कई जगहों पर बंद नालियाँ क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और खुली नालियों में मलबे का ढेर जमा हो चुका है।
गणेश भट्ट ने कहा कि कार्यदायी संस्था और ठेकेदार द्दारा लम्बे समय से ना नालियों की सफाई करवाई गयी नहीं ही टूटी नालियों की मरम्मत करवाई गयी। इस कारण देवप्रयाग, भल्लेगाँव, लक्ष्मोली मलेथा आदि बाजारों में तेजी से मच्छर पनप रहे हैं। कहा कि भल्लेगाँव व्यापार संघ के व्यापारी नालियों में एकत्र हुई गंदगी के दुर्गन्ध से खासे परेशांन है। जिससे उनके व्यापर पर भी असर पड़ रहा है।
भल्लेगाँव की सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भट्ट ने कहा कि व्यापरियों के मना करने के बावजूद छोटे बाजारों में सड़क किनारे बड़ी और गहरी नालियों को बनवाया गया जो आज परेशानी का सबब बन चुके हैं। कहा कि जल्द विभाग और सम्बन्धित ठेकेदार द्दारा उक्त नालियों की सफाई और मरम्मतीकरण नहीं किया गया तो वे विभाग के विरुद्ध व्यापारियों और ग्रामीणों के साथ आन्दोलन को मजबूर होंगे।