Ad Image

एक पौधा पुरानी पेंशन बहाली के नाम

एक पौधा पुरानी पेंशन बहाली के नाम
Please click to share News

नई टिहरी *राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड* के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश में *’एक पौधा ops के नाम ‘* कार्यक्रम चलाया गया। 

इस कार्यक्रम में टेहरी गढ़वाल के NPS आच्छादित कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कर प्रतिभाग किया गया। जनपद में कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत व सामुहिक रूप अपने अपने कार्यालयों व मुख्यालयों पर सैकड़ो पौधों का रोपण किया गया। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. हिमांशु जगूड़ी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। जिस प्रकार पर्यावरण के लिए वृक्ष आवश्यक है उसी प्रकार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन अति आवश्यक है। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिमांशु जगूड़ी जिलाध्यक्ष, राजीव उनियाल  उपाध्यक्ष, खुशाल सिंह रावत महामंत्री , राकेश चंद ,पूनम चौहान, देवेंद्र सिंह चौहान, संतोष पेटवाल,प्रीति, विकास कुमार, विनीत कुमार ,शिव प्रसाद भट्ट व अन्य सदस्य शामिल हुए।

उधर देहरादून में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, महासचिव सीताराम पोखरियाल, वी एस रावत, नरेश कुमार भट्ट, डॉ० कमलेश कुमार मिश्रा, अवधेश‌ सेमवाल, जयदीप रावत सहित प्रदेश के समस्त एनपीएस कार्मिकों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories