Ad Image

व्यासी के पास वाहन नदी में गिरा, राहत बचाव दल मौके पर

व्यासी के पास वाहन नदी में गिरा, राहत बचाव दल मौके पर
Please click to share News

नई टिहरी। ऋषिकेश- देवप्रयाग मार्ग पर स्थान कौडियाला  के समीप एक कार नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। वाहन में कितने लोग थे अभी जानकारी नहीं मिली है। 

वाहन स0- UP15 AD 2158 के दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला, जल पुलिस ढालवाला, चौकी व्यासी पुलिस व  राजस्व टीम मौके पर है। खोज बचाव कार्य जारी है। खबर अपडेट की जा रही है…..

सर्च ऑपरेशन जारी

सूत्रों के अनुसार केदारनाथ के दर्शन कर वापस आ रहे तीर्थयात्रियों की आल्टो कार नदी में गिर गई। उसमें सवार सभी चार यात्रियों सहित कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज होने से अंदेशा है कि सभी बह गए हैं। सभी यात्री उत्तर प्रदेश (यूपी) के मेरठ जिले के निवासी हैं।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अनुसार आज बुधवार को  केदारनाथ मार्ग स्थित पुलिस चौकी ब्यासी से कौड़ियाला के पास एक गाड़ी नदी में गिरने की सूचना आज सुबह मिली। इस पर व्यासी पोस्ट से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंचीं। रेस्क्यू टीम को नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी मिली। जिस पर गाड़ी का नंबर यूपी-15एडी-2158 अंकित है। साथ ही, कैरी बैग, मोबाइल व आधार कार्ड मिले। जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है।

नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ होने व बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण पोस्ट ढालवाला से डीप डाविंग टीम को मौके पर भेजा गया। नदी किनारे मिले आधार कार्ड पर पंकज शर्मा नाम अंकित है। जिसके परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि 10 जुलाई को पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, उम्र 52 वर्ष, गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, उम्र 40 वर्ष, नितिन पुत्र राजेश, निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, उम्र 25 वर्ष और हर्ष गुर्जर पुत्र संजय, निवासी काजीपुर, मेरठ,  उम्र 19 वर्ष उक्त आल्टो कार से केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, जो आज वापस आ रहे थे।

सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर एसडीआरएफ की दोनों टीम, स्थानीय पुलिस, जल पुलिस द्वारा सर्च  अभियान जारी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories