जनता के पैसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे-किशोर उपाध्याय
टिहरी विधायक ने जिला अस्पताल के नजदीक बन रही पार्किंग पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि सांई चौक के समीप भी ऐसी ही एक पार्किंग साढ़े चार करोड़ की लागत से बनी है वहां भी यही हाल है। बौराड़ी स्टेडियम सुधारीकरण पर सात करोड़ खर्च कर दिए उसके भी बुरे हाल हैं। चिंता का विषय यह है कि इतना पैसा किस पर लगाया है। किशोर ने कहा कि पैसा सरकार का नहीं बल्कि जनता का होता है और जनता के पैसे को इस तरह बर्बाद करना करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
किशोर जब जिला अस्पताल की निर्माणाधीन पार्किंग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर 2-4 मजदूर थे वह भी आराम फरमा रहे थे। जब ठेकेदार के बारे में पता किया तो वह भी साइट पर नहीं मिला। इस पर विधायक ने जल निगम चम्बा के अधिशासी अभियंता समेत मुख्य अभियंता तक को फ़ोन पर तलब किया। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कल 11 बजे सुबह सम्बंधित अभियंता व अन्य को पार्किंग स्थल पर बुलाया है। उनसे यह जानना चाहते हैं कि जनता के पैसे का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं।
उपाध्याय ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां मेडिकल कॉलेज और अच्छा अस्पताल खुले, शिक्षण संस्थान खुलें। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी हम सब चाहते हैं कि योजना धरातल पर बने केवल पैसे की बर्बादी न हो।
इस मौके पर भाजपा नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, असगर अली, रमेश राणा आदि मौजूद रहे।