ब्रेकिंग: देर रात रोप के सहारे प्रेग्नेंट महिला को गदेरा पार कराकर पहुंचाया अस्पताल

ब्रेकिंग: देर रात रोप के सहारे प्रेग्नेंट महिला को गदेरा पार कराकर पहुंचाया अस्पताल
Please click to share News

नई टिहरी। देर रात्रि में भारी बारिश के कारण चौकी कुमाल्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीतापुर में दो खाली पड़े घरों में पानी के घुस गया था और जूनियर हाईस्कूल में रुके लोगों को भी अन्यत्र शिफ्ट करवाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से 6 घरों को देर रात ही खाली करा दिया गया था।

वहीं ग्राम सीतापुर में 8 माह की प्रेग्नेंट महिला मोनिका पत्नी श्री दिनेश सिंह के पेट मे दर्द के चलते SDRF व चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा जंगल गदेरा पर रोप लगाकर उक्त महिला उसके पति दिनेश और जेठानी श्रीमती बीना को तत्काल रेस्क्यू कर लाल पुल तक पहुंचाकर  प्राइवेट वाहन के माध्यम से देहरादून हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया। 

इसके अलावा सीतापुर में फंसे अन्य तीन व्यक्तियों को भी रेस्क्यू कर जंगल गदेरा पार करवाया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories