शिक्षक दिवस पर डा.डंगवाल को मिलेगा अन्तर्राष्ट्रीय ओएसिस वर्ड एवार्ड सम्मान,अब तक मिल चुके हैं कई पुरुस्कार
टिहरी गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय बादशाही थौल परिसर में बनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ लाखीराम डंगवाल को कल शिक्षक दिवस पर ओएसिस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा ” अन्तर्राष्ट्रीय ओएसिस वर्ड एवार्ड”वर्चुअली प्रदान किया जायेगा ।
इस समूह के पूरे विश्व में लगभग 30 शिक्षण संस्थान हैं जो प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक विद्यमान हैं। भारत में इस समूह का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है ,यह समूह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों/ प्राध्यापकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड हेतु चयन करता है ।
डा डंगवाल ने बताया कि अवार्ड के चयन हेतु प्रक्रिया एवं स्क्रीनिंग विगत 3 माह से गतिमान थी । मुझे चयन की सूचना कल ही प्राप्त हुई है कि यह सम्मान कल शिक्षक दिवस पर 5सितम्बर 2022 को मुझे वर्चुअली प्रदान किया जायेगा। स्मरण रहे कि डा. लाखीराम डंगवाल को अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें मुख्यत अमेरिकन मेडिकल आफ आनर, रीडर डाइजेस्ट मैग्जीन अवार्ड, विज्ञान तकनीकी एवं मेडिसिक लाइफ़ एचीवमेंट अवार्ड,तथा विगत 5 सितम्बर 2021 को भारत ज्योति गुरु सम्मान अवार्ड सहित अन्य अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया है ।