विविध न्यूज़

तहसील गजा के अन्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राणा चला रहे जन जागरूकता अभियान

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी/गजा से डीपी उनियाल।

तहसील गजा में राजस्व उप निरीक्षक गजा श्री विनोद सिंह राणा ने अपने राजस्व क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सजग रहने की अपील की है । 

गांवों में कोरोना वायरस नहीं फैले इसके लिए उन्होंने लोगों से कहा कि बीमार व्यक्ति व वृद्ध लोगों की मदद के लिए वह घर तक सहायता करने को तैयार हैं । इसके लिए उन्होंने हर गांव में जागरूकता संदेश पंचायत घरों व सार्वजनिक रास्तों में  स्लोगन लिखने के लिए प्रेरित किया है। आज ग्राम पंचायत घरगांव में जाकर उन्होंने गांव की महिलाओं और पुरुषों से कोरोना वायरस जागरूकता के बारे में बताया। 

राजस्व उप निरीक्षक राणा ने कहा कि निकट के गजा बाज़ार में भी भीड़ नहीं बढ़ानी है । अगर अति आवश्यक सामग्री पहुंचाने की जरूरत है तो हम आपका साथ देंगे । आशा कार्यकर्ता वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से मुझे सूचना दी जा सकती है । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की अस्वस्थता महसूस कोई करता है तो तुरंत जांच करायें ।किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है । गढ़वाली भाषा में गांव की महिलाओं को समझाते हुए उन्होंने कहा कि जब ” बचयां रौला त बाजार फिर भी जौला ”  घर में रहकर ही हम सुरक्षित हैं। 

तहसील प्रशासन गजा में तहसीलदार श्रीमति रेनु सैनी व नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र सिंह राणा भी लगातार पोखरी , चाका , लसेर , कस्बों सहित कंटनमेट जोन का भी भ्रमण कर रहे हैं  कोविड कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराने के लिए भी लगातार निगरानी रख रहे हैं । गजा बाज़ार में रात्री में भी गश्त लगानी पड़ती है ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!