नैनबाग महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ एवं पुरातन छात्र संघ का गठन
टिहरी गढ़वाल 28 नवंबर 2022। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में प्राचार्या डॉ सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ एवं पुरातन छात्र संघ का गठन किया गया । जिसके अंतर्गत अभिभावक संघ में अध्यक्ष पद पर श्री अर्जुन सिंह कुंवर, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रीना, कोषाध्यक्ष पद पर श्री सुनील नेगी, सह- सचिव पद पर श्री दयाल भारती, शिक्षक सचिव पद पर श्री संदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र को निर्वाचित किया गया। तथा पुरातन छात्र संघ के लिए अध्यक्ष पद पर महेश सिंह तोमर, उपाध्यक्ष पद पर संजय सिंह रावत, सचिव पद पर राज मोहन सिंह रावत, सह- सचिव पद पर संदीप सिंह पवार और कोषाध्यक्ष पद पर रेणुका को निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उक्त बैठक में विज्ञान वर्ग एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन के साथ -साथ महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति और ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करने पर जोर दिया गया । छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हेतु गैर- सरकारी संगठनों के माध्यम से बसों के संचालन हेतु प्रस्ताव रखा गया। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे- छात्रा कॉमन रूम, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर शिक्षा, योगाभ्यास तथा नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अभिभावकों एवं छात्र- छात्राओं को जानकारी प्रदान की तथा समय-समय पर अभिभावकों एवं पुरातन छात्रों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करने पर जोर दिया। डॉ ब्रीश कुमार ने अभिभावकों को महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री चतर सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में सुशील चंद्र, भुवन चंद्र डिमरी, दिनेश सिंह पंवार, अनिल सिंह नेगी, रोशन सिंह रावत एवं अत्यधिक संख्या में महाविद्यालय के छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।