अपराधदेश-दुनियाविविध न्यूज़हॉलीवुड/बॉलीवुड

Breaking : ED ने इस एक्ट्रेस की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त, यह रकम जेल में बंद ठग सुकेश ने की थी गिफ्ट

Please click to share News

खबर को सुनें

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस पर बड़ी कार्रवाई की है। ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है, जिसमें 7.12 करोड़ रुपये की सावधि जमा शामिल है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल करके जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का उपहार दिया था। उन्होंने जैकलीन के करीबी परिवार के सदस्यों को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था।

ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। साथ ही जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। 

ED सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सुकेश वर्तमान में राजनेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़े पांच साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में शामिल है। ईडी ने उन्हें मामले के संबंध में 4 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। 

बता दें कि पिछले साल सुकेश को ईडी ने गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय के अधिकारियों का रूप धारण करके दिल्ली के एक व्यापारी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी ने सुकेश के खिलाफ जांच में पूछताछ के लिए जैकलीन को तलब किया था। जैकलीन अक्टूबर 2021 में ईडी के सामने पेश हुईं जहां उनसे सात घंटे तक पूछताछ की गई। केस की चार्जशीट में खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के महंगे गिफ्ट भेजे थे।

शनिवार को ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!