विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का हुआ समापन
पौड़ी 13 नवंबर 2022। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में पैन इंडिया विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से दिनांक 13 नवंबर 2022 तक चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल में भी विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया और 25 से अधिक टीमें गठित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घर घर तक पहुंचकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन चलाते हुए हर व्यक्ति को विधिक सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ आम जनमानस को अन्य कानूनी जानकारी दी गयी । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुलभ सरल एवं प्रभावी विधिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी , जिला प्रशासन, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री के सहयोग से जन जन तक पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें उनके कानूनी अधिकारों से रूबरू करवाया गया। इस अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के द्वारा शिविर, बहुउद्देशीय शिविर आदि लगवा कर आम जनमानस की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान भी करवाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिला प्रशासन के समन्वय से पूरे जनपद में जगह-जगह शिविर लगवाए गए दिनांक 13 नवंबर 2022 को इस अभियान के समापन के अवसर पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल श्री रवि प्रकाश एवम माननीय सीनियर सिविल जज/ सचिव श्री अकरम अली द्वारा न्यायालय परिसर पौड़ी गडवाल में कार्यक्रम आयोजित कराया गया तथा अभियान के तहत जो कार्य किए गए थे उनकी प्रदर्शनी भी लगवाई गई ।
माननीय सीनियर जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गडवाल श्री अकरम अली द्वारा सभी परविधिक स्वयं सेवकों ,सरकारी विभागों गैर सरकारी संगठनों सभी जनपद के निवासियों एवं प्रेस के साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।