राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में संविधान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
टिहरी गढ़वाल 26 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में संविधान दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो० ए० के० सिंह द्वारा की गयी। संगोष्ठी का आयोजन राजनीति विभाग की प्रो० निरजंना शर्मा जी के निर्देशन में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक देशराज सिंह एंव डॉ० अनुराधा राणा द्वारा संविधान दिवस पर विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्र / छात्राओं में काजल ने संविधान के प्रारूप का वर्णन किया तथा संजना, अमन, मेघा, सुभाष, संदीप आदि ने मूल अधिकारों, नीति निर्देशक तत्वों एंव संविधान की उद्देशिका पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम संयोजक प्रो० निरजना शर्मा द्वारा संविधान के प्रारूप, प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए संविधान के अंतर्गत नीहित मौलिक अधिकारों, कर्त्तव्यों तथा संवैधानिक दायित्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।
प्राचार्य प्रो० ए० के० सिंह ने कहा कि संविधान दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य संवेधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों मे सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का संचालन अमन बी० ए० प्रथम वर्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० आरती अरोरा, डॉ० प्रियंका घिल्डियाल, दीपक, आशीष आदि उपस्थित रहें ।