मेडिकल कॉलेज हेतु नागरिक मंच ने इन स्थानों के दिए सुझाव
टिहरी गढ़वाल 4 दिसम्बर। नागरिक मंच नईटिहरी की मासिक बैठक मिलन केन्द्र बौराड़ी में सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में प्रस्तावित मेडिकल कालेज हेतु भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में ग्रामसभाओं से कुछ प्रस्ताव आये हैं जिनमें ग्राम पंचायत पांगरखाल, इण्डिया-ll भागीरथीपुरम, ग्रामसभा कुठ्ठा के अलावा जिला चिकित्सालय के समीप, राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, केन्द्रीय विद्यालय, वनविभाग नर्सरी की भूमि, विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के पास आदि शामिल हैं।उक्त स्थानों में से कोई एक स्थान चयन करने हेतु जिलाधिकारी महोदय, विधायक टिहरी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा गया है।
वहीं बौराड़ी स्टेडियम के ग्राउण्ड का कार्य एवं बस अड्डे के कार्य एवं ढूंगीधार में सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य भी यथाशीघ्र कराने की मांग की गई है।
इस अवसर पर श्री चतर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद रमोला, उपमन्त्री डा० बीएस. नेगी, किशोरीलाल चमोली, गुरुदत्त डोभाल, विजय सिंह नेगी, हुकुम सिंह कुटी, भूपेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती भगवान देई तोपवाल, चंडी प्रसाद डबराल, करम सिंह तोपवाल, पी डी नौटियाल, पुरुषोत्तम चौहान, प्रीति बोहार, मानसिंह बिष्ट, बचन सिंह तोपवाल आदि उपस्थित रहे।