Ad Image

जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर परियोजना को लेकर की बैठक

जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर परियोजना को लेकर की बैठक
Please click to share News

पौड़ी गढ़वाल (लक्ष्मणझूला DM कैंप कार्यालय, ऋषिकेश) 10 दिसम्बर । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील यमकेश्वर के खरगोशा, भौंन और दमांदा तथा तहसील जाखनीखाल् के जोगियाना और बिजनी बड़ी में पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट तथा सगंध पौध केंद्र (कैप) सेलाकुई के प्रशासनिक नियंत्रण में प्रस्तावित जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर परियोजना को साकार करने के संबंध में संबंधित पक्षकारों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर और संबंधित राजस्व विभाग के कार्मिकों को उक्त क्षेत्रों में जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च कम ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के संबंध में संबंधित स्थानों पर आवश्यकता के अनुरूप भूमि का चिंहिकरण कर प्रस्ताव तैयार करते हुए अगले 15 दिवस की अवधि के भीतर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट से कहा कि उनके प्रोजेक्ट के लिए प्रथम फेज में जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी डिमांड प्रस्तुत करें, साथ ही भूमि की भविष्य में और अधिक (द्वितीय फेज) की आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, सगंध पौध केंद्र, सेलाकुई तथा पतंजलि ट्रस्ट तीनों पक्षकारों को आपसी समन्वय से जैविक पार्क और हर्बल गार्डन ट्रेनिंग सेंटर के संबंध में तेजी से अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिये। विदित है कि पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सगंध पौध केंद्र (कैप) सेलाकुई के प्रशासनिक नियंत्रण में तहसील यमकेश्वर के खरगोशा, भौंन और दमांदा तथा तहसील जाखड़ीखाल के जोगियाना और बिजनी बड़ी में जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना प्रस्तावित है। इस जैव विविधता पार्क और हर्बल ट्रेनिंग सेंटर से टूरिज्म गतिविधियों के साथ-साथ हर्बल कृषि को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे लोगों को प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं तथा उनकी आर्थिकी भी मजबूत होने की संभावना रहेगी। यह प्रोजेक्ट पीपीपी (सार्वजनिक निजी सहभागिता) मोड पर पतंजलि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सगंध पौध केंद्र, सेलाकुई के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थापित किया जाना है। इस दौरान बैठक में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, सगंध पौध केंद्र सेलाकुई से वैज्ञानिक डॉ. सुनील शाह व डॉ राकेश, पतंजलि से ऋषि वर्मा, तहसीलदार मनजीत सिंह सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे। ————–जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories