एसडीआरएफ ने नदी में डूबे युवक का शव किया बरामद

टिहरी गढ़वाल 16 जनवरी। रविवार को छिद्दरवाला में ओणेश्वर मन्दिर के पास सांग नदी में एक व्यक्ति के बहने/ डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला ने घटनास्थल पर पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया। एसडीआरएफ डीप डाइवर दीपक जोशी द्वारा डाइविंग की गई।
आज सोमवार को टीम ने युवक का शव बरामद कर रायवाला पुलिस को सुपुर्द किया। घटनास्थल पर परिजन भी मौजूद थे। शव की शिनाख्त आफताब पुत्र श्री गुडडू उम्र-19 ग्राम सांडी, तहसील कथना, हरदोई के रूप में हुई।
बताया गया कि यह युवक अपने 4 दोस्तों के साथ नदी में घूमने आए थे, जिसमे नहाते हुए युवक डूब गया। सभी युवक लालतप्पड़ गुड़ विल फैक्टरी में काम करते थे।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में हेड कॉन्स्टेबल किशोर कुमार, दीपक जोशी, सुमित नेगी, कर्षना सिंह, मातबर सिंह शामिल रहे।