विविध न्यूज़

प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Please click to share News

खबर को सुनें

प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने पूर्व अध्यक्ष स्व. किशन सिंह नेगी की स्मृति में किया रक्तदान

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 20 दिसम्बर 2019

आज 20 दिसम्बर को जिला अस्पताल बौराड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल द्वारा स्व. किशन सिंह नेगी पूर्व अध्यक्ष की पुण्य तिथि पर जिला अस्पताल बौराड़ी में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। अस्पताल प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल बौराड़ी द्वारा समय समय पर स्वैच्छिक रक्त-दान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी एवं बिजेंद्र सिंह पंवार ब्लॉक अध्यक्ष जाखणी धार ने कहा कि स्व. नेगी की स्मृति में हर साल शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। कहा कि इस बार हमने रक्तदान करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर संघ के प्रीतम बर्थवाल, टी टी राणा, जगदीप बिष्ट, रोशन लाल, दिनेश रमोला व आरती  रमोला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

यह खबर: 
जिला अस्पताल बौराड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज 

भी पढ़ें

एडवोकेट राजपाल मिंया ने बताया कि वह 5वीं बार रक्तदान कर रहे हैं। वहीं सीआईएसएफ के जवानों ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया। बताते चलें कि कल भी जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में रक्तदान करने जवान पहुंचे थे मगर ब्लड़ बैंक की छमता कम होने के कारण कल सभी जवान रक्तदान नहीं कर पाए थे। जो वंचित रह गए थे उन्होंने आज रक्त-दान कराया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!