Ad Image

डाॅo ध्यानी बने ‘हरिद्वार विश्वविद्यालय’ के कुलपति

डाॅo ध्यानी बने ‘हरिद्वार विश्वविद्यालय’ के कुलपति
Please click to share News

हरिद्वार/टिहरी गढ़वाल 9 जून 2023। ‘हरिद्वार विश्वविद्यालय’ के प्रथम कुलपति के तौर पर डाॅo पीताम्बर प्रसाद ध्यानी की नियुक्ति की गई है। उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना दिनाँक 30 मई 2023 द्वारा ‘हरिद्वार विश्वविद्यालय’ की स्थापना की गई है, जिसके प्रथम कुलपति का पदभार डाॅo पीताम्बर प्रसाद ध्यानी द्वारा ग्रहण किया गया है l

डाॅo ध्यानी इससे पूर्व राज्य में स्थापित 3 अन्य विश्वविद्यालयों (श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय) में कुलपति के रूप में कार्य कर चुके हैं l डाॅ ध्यानी ऐक प्रख्यात वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद हैं, जिनके 318 से अधिक वैज्ञानिक प्रकाशन अभी तक प्रकाशित हो चुके हैं l

आपको बता दें कि ग्राम रामपुर (देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल) के मूल निवासी डाॅo ध्यानी की छवि ऐक बेहद ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय व कठोर प्रशासक और भ्रष्टाचार विरोधी व्यक्ति के रूप में जानी जाती है l उनके द्वारा पूर्व में किये गये कई अनुकरणीय कार्यों हेतु उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कारों (यथा, टॉप 10 साइंटिस्ट्स ऑफ द वर्ल्ड, उत्तराखंड रत्न, वाइस चांसलर ऑफ द ईयर, आदि) से सम्मानित किया जा चुका है l

हरिद्वार विश्वविद्यालय, रुड़की के प्रथम कुलपति बनने पर डाॅo ध्यानी को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सीए यसo केo गुप्ता ने अपनी शुभ कामनाएँ दी हैं l


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories