उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा-मुकेश कुमार

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 28 जून 2023। अनुसूचित जाति आयोग देहरादून के मा. अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी ने तीन दिवसीय सुनवाई में देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल से आए विभिन्न शिकायतों पर सुनवाई की जिसमें 55 मुख्य शिकायतों पर सुनवाई रखी गई। जिसमें से 15 शिकायतों को निस्तारण किया गया। जिसमें से संयोगीता कुमारी के वेतन मामले में निदेशक मध्यमिक शिक्षा विभाग पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा, वही रुड़की बेलडा प्रकरण में जांच रिपोर्ट मांगी गई थी जिस पर एसपी ग्रामीण ने जांच रिपोर्ट आयोग मैं प्रस्तुत की गई, जिसमें आयोग ने पाया कि अधिकारियों की लापरवाही से उक्त घटना हुई, आयोग ने निर्देश दिए की निर्दोष व्यक्तियों के एफ0आई0आर0 को जल्द निरस्त किया जाए साथ ही लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कारवाही के आदेश दिए गए।

सुनवाई में श्री श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार, सचिव श्रीमती कविता टम्टा , सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद टम्टा , कनिष्क सहायक मनीष सेमवाल, वेयक्तिक सहायक नरेश कुमार, सपना आर्य, तथा अधिकारी मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!