छात्राओं हेतु रोजगारपरक एवं कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ समापन
पौड़ी 15 जुलाई 2023। महाविद्यालय जयहरीखाल मे विगत एक सप्ताह से आयोजित हो रहे उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड एवं नांदी महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं हेतु रोजगारपरक एवं कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।
आज अंतिम दिवस पर ग्रुप डिस्कशन तथा इंटरव्यू से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छात्राओं को अलग-अलग समूह बनाकर भिन्न विषयों पर चर्चा करवायी गयी। दूसरे सत्र में साक्षात्कार से पहले तथा साक्षात्कार के समय किस प्रकार की तैयारियां की जानी चाहिए, इस बारे में बताया गया । कार्यक्रम के तीसरे सत्र में कार्यशाला में सम्पन्न हुए सभी सत्रों के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी जिसके पश्चात छात्राओं ने कार्यशाला के अपने अनुभवों को साझा किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लवनी रानी राजवंशी ने छात्राओं को कार्यशाला में सीखे गये रोजगार एवं व्यक्तिगत कौशल को निरन्तर बढ़ाते रहने को कहा।
कार्यक्रम के अन्त में में रिसोर्स पर्सन डॉ. अंजलि सेमवाल को महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद दिया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ.कमल कुमार, सह सयोजक डॉ.अर्चना नौटियाल, काउंसलिंग सेल संयोजक डॉ.शहजाद, डॉ.कृतिका,डॉ. शिप्रा, डॉ. नेहा, डॉ.अजय व छात्राएं शिल्पा, सुनिधि, तनीषा, प्रियांशी,कणिका,अंकिता रिया,सोनिया,सुमन,मीनाक्षी,आँचल आदि उपस्थित रहे। संजना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा रही।