छात्रों को ‘ई रक्त कोष’ के बारे में दी जानकारी
टिहरी गढ़वाल 19 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी (टिहरी गढ़वाल) में आज “ई रक्त कोष एवम स्वैच्छिक रक्तदान” शीर्षक पर महाविद्यालय स्तर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० ए ० के ० सिंह जी के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व और उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया ।
छात्रों को ई रक्तकोष पर ऑनलाइन पंजीकृत करने की प्रक्रिया के बारे में ई रक्तकोश के नोडल अधिकारी देशराज सिंह ने छात्रों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। महाविद्यालय स्तर पर ई रक्तकोष पर आज 16 छात्रों का पंजीकरण हुआ ।
गोष्ठी में महाविद्यालय की प्रो० निरंजना शर्मा, डॉ० ईरा सिंह, डॉ० मीना, डॉ० अनुराधा, डॉ० आरती ,श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज,हितेश, सहित सिमरन, उर्मिला, कंचन, खुशी, मुस्कान , अनुज, आनंद, रिया, आंचल, चांदनी, प्रियंका ,पुष्पा आदि उपस्थित रहे ।