भिलंगना में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर पांच को

भिलंगना में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर पांच को
Please click to share News

(घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट)

टिहरी गढ़वाल 3 नवंबर । उत्तराखण्ड राज्य के सबसे बड़े विकास खण्ड भिलंगना में माननीय जिला न्यायाधीश सहित 10 न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में 5 नवम्बर 2023 को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है।

यह शिविर मानननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें माननीय जिला जज एवम सत्र न्यायधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहते हुए शिविर की अध्यक्षता करेंगे। बृहद साक्षरता शिविर में जनपद के लगभग 10 अन्य न्यायिक अधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे। इस बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन आलोक राम त्रिपाठी ने दी। उन्होंने कहा कि शिविर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय साहित सभी सम्मानित सदस्य सादर आमंत्रित हैं।
त्रिपाठी ने इस बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए घनसाली पहुंच कर विभिन्न विभागों के साथ बैठक लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व सचिव सुशील देव सुरीरा, एडवोकेट पुरषोत्तम सिंह बिष्ट, लोकेन्द्र जोशी, धनाध्यक्ष राजेश सिंह बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ,उपजिलाधिकारी प्रतिनिधि कानूनगो विजय सिंह पटवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मेहरा सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories