उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

सेवानिवृत्त होने पर फायर सर्विस चालक मदन सिंह को दी भावभीनी विदाई

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 31 जनवरी। पुलिस कार्यालय सभागार में फायर सर्विस चालक मदन सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मदन सिंह को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई।

🔷 श्री मदन सिंह 22-03-1987 को पुलिस विभाग में जनपद देहरादून में फायर मैन के पद पर भर्ती हुए थे तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर 07-12-2005 को फायर सर्विस चालक के पद पर पदोन्नत हुए।

🔶 श्री मदन सिंह अपने 36 वर्ष 10 माह के दीर्घ कालीन सेवाकाल के दौरान इससे पूर्व जनपद बिजनौर,देहरादून एवं हरिद्वार में नियुक्त रह चुके हैं। श्री मदन सिंह आज दिनांक 31-01-2024 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं

🔷 सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में प्रभारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक,जनपद टिहरी गढ़वाल एवं सी0एफ0ओ0 टिहरी द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया।

🔷 विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में निरीक्षक LIU एवं पुलिस कार्यालय, में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!