मीनाक्षी रावत को मिला यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, देहरादून में सम्मानित

देहरादून। स्वामी रामतीर्थ परिसर, बादशाहिथौल के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मीनाक्षी रावत को हाल ही में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 28 से 30 नवम्बर तक ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित “आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन” के तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिया गया।

देश-विदेश के कई वैज्ञानिकों की उपस्थिति में आयोजित इस सम्मेलन में मीनाक्षी रावत ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह पुरस्कार उन्हें प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह, यू-कॉस्ट के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर दुर्गेश पंत तथा सम्मेलन के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. डी.पी. उनियाल द्वारा प्रदान किया गया।
मीनाक्षी रावत पिछले तीन वर्षों से वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एल.आर. डंगवाल के मार्गदर्शन में वीड्स एवं मिलेट्स पर शोधकार्य कर रही हैं। इनके शोध कार्यों की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। मीनाक्षी ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित करते हुए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जेआरएफ भी उत्तीर्ण की है।
परिसर निदेशक प्रो. ए.के. बौराई, साइंस डीन प्रो. एन.के. अग्रवाल, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. प्रमोद उनियाल, डॉ. पिया राय चौधरी, डॉ. शिवानी उनियाल, डॉ. प्रियंका उनियाल, उत्तम तोमर एवं रमेश पंवार सहित अन्य शिक्षकों ने मीनाक्षी की उपलब्धि पर गर्व और खुशी जताई।
यह सम्मान न केवल मीनाक्षी की कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि प्रदेश की युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।



