THDCIL CRICKET TOURNAMENT: दूसरे दिन ये टीमें रहीं विजयी
टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ ने जीता पहला व आईटीबीपी कोटी ने जीता आज का दूसरा मुकाबला
टिहरी गढ़वाल 31 जनवरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से कोटी कालोनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ ने 107 रन से जीता। आज का पहला मैच टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ और टीएचडीसी उपनल के साथ खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला आईटीबीपी कोटी ने जीता।
टीएचडीसीआईएल टीम‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 262 बनाए। टीम की ओर से अविनाश गोयल ने सर्वाधिक 78 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
262 रनों का पीछा करते हुए टीएचडीसी उपनल की टीम 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की तरफ से मुकेश पंवार ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इस प्रकार यह मैच टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ ने जीता।
वहीं दूसरा मैच सीआईएसएफ कोटेश्वर और आईटीबीपी कोटी के बीच खेला गया। आईटीबीपी कोटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 155 रन बनाए। टीम की ओर से सतीश यादव ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।
वहीं 155 रनों का पीछा करते हुए सीआईएसएफ कोटेश्वर ने निर्धारित ओवर में 99 रन ही बनाए। टीम की ओर से बृजेश ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इस प्रकार यह मुकाबला आईटीबीपी कोटी ने 56 रन की बढ़त हासिल कर अपने नाम कर लिया। खेल के दौरान बारिश भी लुकाछिपी का खेल करती रही।
इस मौके अपर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ए एन त्रिपाठी, एजीएम डीपी पात्रो, प्रबंधक जनसंपर्क मनवीर नेगी, दीपक उनियाल उप प्रबंधक जनसंपर्क एवं प्रशासन, आरडी ममगाईं उप प्रबंधक जनसम्पर्क, विपिन सकलानी, डीपीएस रावत, शेर सिंह बगड़वाल, सुरेश वर्मा, अतुल कुमार, अमित कुमार, चंद्रवीर नेगी, रंजीत आदि मौजूद रहे।