उत्तराखंडविविध न्यूज़

THDCIL CRICKET TOURNAMENT: दूसरे दिन ये टीमें रहीं विजयी

Please click to share News

खबर को सुनें

टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ ने जीता पहला व आईटीबीपी कोटी ने जीता आज का दूसरा मुकाबला

टिहरी गढ़वाल 31 जनवरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से कोटी कालोनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ ने 107 रन से जीता। आज का पहला मैच  टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ और टीएचडीसी उपनल के साथ खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला आईटीबीपी कोटी ने जीता।

टीएचडीसीआईएल टीम‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 262 बनाए। टीम की ओर से अविनाश गोयल ने सर्वाधिक 78 रन बनाए और 4 विकेट लिए।

262 रनों का पीछा करते हुए टीएचडीसी उपनल की टीम 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।  टीम की तरफ से मुकेश पंवार ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इस प्रकार यह मैच  टीएचडीसीआईएल टीम ‘ए’ ने जीता। 

वहीं दूसरा मैच सीआईएसएफ कोटेश्वर और आईटीबीपी कोटी के बीच खेला गया। आईटीबीपी कोटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 155 रन बनाए। टीम की ओर से सतीश यादव ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। 

वहीं 155 रनों का पीछा करते हुए सीआईएसएफ कोटेश्वर ने निर्धारित ओवर में 99 रन ही बनाए। टीम की ओर से बृजेश ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इस प्रकार यह मुकाबला आईटीबीपी कोटी ने 56 रन की बढ़त हासिल कर अपने नाम कर लिया। खेल के दौरान बारिश भी लुकाछिपी का खेल करती रही।

इस मौके अपर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ए एन त्रिपाठी, एजीएम डीपी पात्रो, प्रबंधक जनसंपर्क मनवीर नेगी, दीपक उनियाल उप प्रबंधक जनसंपर्क एवं प्रशासन, आरडी ममगाईं उप प्रबंधक जनसम्पर्क, विपिन सकलानी, डीपीएस रावत, शेर सिंह बगड़वाल, सुरेश वर्मा, अतुल कुमार, अमित कुमार,  चंद्रवीर नेगी, रंजीत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!