जिला कौशल विकास समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

टिहरी गढ़वाल 10 दिसंबर 2025 । टिहरी गढ़वाल के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के उद्योगों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर स्किल गैप और कौशल विकास को लेकर चर्चा की गई।बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैली डबराल ने बताया कि आईटीआई और पॉलीटेक्निक में वर्तमान में चलाए जा रहे कोर्सेस स्थानीय उद्योगों के अनुरूप नहीं हैं। फार्मा, पैकेजिंग, रेडिएटर, फोटोग्राफी जैसे पारंपरिक विभागों के अलावा मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स जैसे उच्च तकनीकी कोर्सेस की भी आवश्यकता है, जो अभी उपलब्ध नहीं हैं। इसके साथ ही, विद्यार्थियों में सॉफ्ट स्किल की कमी भी रोजगार प्राप्ति में बाधक बन रही है।मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने इस दिशा में कदम उठाते हुए निर्देश दिए कि आईटीआई और पॉलीटेक्निक के पाठ्यक्रमों को उद्योग की नई मांगों के अनुसार अपडेट किया जाए। साथ ही, कौशल विकास और सेवायोजन विभाग के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ में चलाए जा रहे भाषा संबंधी कोर्सेस के समान सॉफ्ट स्किल कोर्सेस को भी स्थानीय प्रशिक्षण संस्थानों में लागू किया जाए ताकि युवाओं की रोजगार संभावना बढ़ सके।बैठक में सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, तथा आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।



