Ad Image

मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 मार्च। मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज, 19 मार्च 2024 को, मतदाता जागरुकता समिति द्वारा महाविद्यालय में कार्यरत कर्मियों और छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को अपने नाम और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in और http://voters.eci.gov.in पर लॉगिन करके ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ में जाँच करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।कैंपस एम्बेसडर डॉ सृजना राणा ने आगामी 19 अप्रैल 2024 को प्रदेश में होने वाले चुनाव में छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।इसके उपरान्त महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना धपवाल ने महाविद्यालय परिवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने के लिए धर्म, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित न होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories