जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर टिहरी पुलिस ने जिला मुख्यालय में शपथ दिलाई और मुनिकीरेती पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन किया।
पुलिस कार्यालय टिहरी में एएसपी जेआर जोशी ने पुलिसकर्मियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई। मुनिकीरेती थाना के तहत सीओ अस्मिता ममगांई ने तपोवन तिराहे से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण, एसएसआई योगेश चंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, एसआई दीपिका तिवारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
रॉड्स ने निकाली जागरूकता रैली, विधायक किशोर उपाध्याय ने दिखाई हरी झंडी
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर राड्स संस्था द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।
राड्स संस्था द्वारा आयोजित रैली नई टिहरी के मुख्य मार्गों से होते हुए बौराड़ी तक रैली निकाली गई। बैनरों, तख्तियों और नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया और नशे के नुकसान बताए गए। रैली में रॉड्स संस्था की सचिव कुंभी बाला भट्ट ,रंजीता थपलियाल, शोभा गैरोला, समेत कई लोग शामिल रहे।