Ad Image

टिहरी: क्रेन दुर्घटना में एसडीआरएफ की त्वरित और कुशल बचाव कार्यवाही

टिहरी: क्रेन दुर्घटना में एसडीआरएफ की त्वरित और कुशल बचाव कार्यवाही
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 20 जून 2024: कोडियाला से आगे साकनीधार के पास एक क्रेन, जो स्विफ्ट कार को टो कर रही थी, ब्रेक फेल होने के कारण गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार में दो और क्रेन में दो व्यक्ति सवार थे।

सूचना मिलते ही ब्यासी स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में एक टुकड़ी तुरंत रेस्क्यू हेतु साकनीधार की ओर रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में अटकी हुई थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट में फंसे दो घायलों को निकालकर प्राथमिक चिकित्सा दी और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा।

इसके बाद क्रेन में फंसे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भी रेस्क्यू किया गया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से घायल को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय निवासियों और पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति को पहले ही निकाला जा चुका था।

एसडीआरएफ की तेज और कुशल बचाव कार्यवाही ने सभी की जान बचाई।

घायलों का विवरण:

  1. परविंदर सिंह (20 वर्ष), मोहाली, पंजाब
  2. गुरजीत सिंह (31 वर्ष), मोहाली, पंजाब
  3. संजय (31 वर्ष), श्रीनगर, पौड़ी
  4. जॉनी (चालक) (31 वर्ष), श्रीनगर, पौड़ी

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम का विवरण:

  1. एसआई नीरज चौहान
  2. एचसी प्रेम बिष्ट
  3. का0 विक्रम चौहान
  4. का0 अनिल चौहान
  5. का0 अमित नौटियाल
  6. पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी
  7. उपनल चालक नंदकिशोर

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories