टिहरी गढ़वाल में कई मार्ग अवरुद्ध, मलबा हटाने का कार्य जारी
टिहरी गढ़वाल, 07 जुलाई 2024। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में एक राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। एनएच-76 गुलर नाई सिलखाणी मटियाली पसरखेत तमियार शिवपुरी मोटर मार्ग पर मलबा हटाने का कार्य प्रगति पर है और इसे आज शाम तक खोलने की संभावना है।
लोनिवि नरेंद्रनगर के पांच मार्ग, जिनमें शिवपुरी देखला मार्ग, गुल्लर सालब भगवासेरा मार्ग, बेरनी अमसारी मार्ग, कुरीखाल कुई मार्ग, और सौंदणी केंसूर मार्ग शामिल हैं, बंद हैं। इनमें से शिवपुरी देखला मार्ग 8 जुलाई तक और अन्य मार्ग आज शाम तक खुल सकते हैं।
पीएमजीएसवाई-1 टिहरी के दो मार्ग और पीएमजीएसवाई-2 टिहरी के चार मार्ग भी बंद हैं। इनमें घनसाली अखोड़ी मार्ग से धमातोली ग्रामीण मार्ग, घुत्तु देवलंग से गंगी गंजी मोटर मार्ग, आर.के.के. मोटरमार्ग किमी 15 से रागड़गांव ग्रामीण मार्ग, आर.के.के. मोटर मार्ग किमी 35 से संतेगल ग्रामीण मार्ग, चंबा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग किमी 72 से गोजमेर मार्ग, और मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग किमी 3 से कुंड ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।
पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर का ईठारना कुखई ग्रामीण मार्ग और पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के चार मार्ग भी बंद हैं। इनमें हिंडोलाखाल पलेठी मालू-मरोड़ा ग्रामीण मार्ग, चिलेडी (खोला बडियार) से मणजुली मार्ग, झिंझनी से जखेड़ मार्ग, और नैखरी कोटलगांव ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इनमें से तीन मार्ग 8 जुलाई तक और अन्य मार्ग आज शाम तक खुल सकते हैं।
अतिवृष्टि के कारण बालगंगा तहसील के पिंसवाड़ गांव में गुलाब सिंह की गौशाला और धनोल्टी तहसील के मठियाणगांव गांव में बच्चन सिंह का आंगन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मार्गों को जल्द से जल्द खुलवाने के प्रयास में जुटा है।