52 पव्वे मैकडवल अंग्रेजी शराब समेत तस्कर गिरफ़्तार और स्कूटी जब्त

52 पव्वे मैकडवल अंग्रेजी शराब समेत तस्कर गिरफ़्तार और स्कूटी जब्त
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जुलाई 2024 । श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

23 जुलाई 2024 को, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अंकुर बिश्नोई नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

अंकुर बिश्नोई (उम्र 44 वर्ष), निवासी गली नंबर 13 शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, स्कूटी UK-14F-8654 पर 52 पव्वे मैकडवल अंग्रेजी शराब ले जा रहा था। जिसे गिरफ़्तार किया गया है ।अंकुर बिश्नोई के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस टीम में उ .नि. राजेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी कैलाशगेट, थाना मुनिकीरेती, कुलदीप, चौकी कैलाशगेट, थाना मुनिकीरेती, सतेन्द्र सिंह, चौकी कैलाशगेट, थाना मुनिकीरेती शामशामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories