राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 8 अगस्त 2024। बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एंटी ड्रग सेल के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न सेलिब्रिटीज के एंटी ड्रग वीडियो मैसेज दिखाए गए। इन वीडियो संदेशों में मशहूर गायक जुबिन नौटियाल, टेनिस खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अभिनेता हेमंत पांडे और अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह शामिल थे। इन संदेशों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य पुष्पा नेगी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को संयम और धैर्य का परिचय देते हुए मादक पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है बल्कि समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. जयेंद्र सजवान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. संदीप बहुगुणा, आरती खंडूडी, सत्येंद्र कुमार ढौंडियाल, डॉ. गुरुपद गुसाई, डॉ. विजय सिंह नेगी, डॉ. राजकुमार त्यागी, डॉ. अजय बहुगुणा, डॉ. बीडीएस नेगी, मोहन सिंह, और मुकेश पटेल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories