Ad Image

राज्य स्तरीय वालीबॉल अंडर 14 अंडर 17 एवं अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज रहा चैंपियन

राज्य स्तरीय वालीबॉल अंडर 14 अंडर 17 एवं अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज रहा चैंपियन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2024 । नई टिहरी माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय वालीबॉल अंडर 14 अंडर 17 एवं अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हो गई । तीनों वर्ग में महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन रहा। समापन समारोह कार्यक्रम के अंतिम दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिनेश धनै के द्वारा विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि धनै ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देकर सरकारी नौकरी में भी इजाफा हुआ है खेल खेलने से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री विनोद प्रसाद धौंडियाल ने खेलों को बढ़ावा देते हुए स्वस्थ रहने को कहा है। प्रतियोगिता में अंडर14 बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून विजेता व उधम सिंह नगर उपविजेता रहे।तृतीय स्थान के लिए देहरादून को संतोष करना पड़ा। अंडर-19 बालक वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून 3-0 से विजेता व उधम सिंह नगर उप विजेता रही। तृतीय स्थान पर देहरादून रहा । अंडर 17 वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज विजेता व चमोली उप विजेता रहे। जबकि तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा को संतोष करना पड़ा ।
प्रतियोगिता में 13 जिले व स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून सहित 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया राज्य स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में 58 मैच खेलने के बाद वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता संपन्न की गई ।

प्रतियोगिता में जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी, आज के सत्र अधिकारी राजेंद्र प्रसाद डोभाल प्रधानाचार्य रा0उ0मा0 वि0 बादशाहीथौल , मीडिया प्रभारी श्री चक्रधर प्रसाद भद्री, राजपाल नेगी, मुकेश उनियाल, मनोज नेगी, भरत राम बडोनी, यशपाल रावत,नरेश मोहन भट्ट, विजेन्द्र नेगी, दुर्गा रावत अरविंद पंवार, अरविंद नेगी, अनिल बिजल्वाण, विनीता नेगी, राखी राणा,लक्ष्मण रावत आदि के द्वारा प्रतियोगिता संम्पन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख चंबा श्रीमती आनंदी नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी ढोंडियाल जी, प्रमोद नेगी, धनवीर पुरसोडा आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories