टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2024 । केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड राश्मिता झा के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम के साथ “ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024“ का आयोजन दिनांक 16.08.2024 से किया जा रहा है जो कि दिनांक 15.11.2024 तक चलेगा ।
सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 15.10.2024 को ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया | इस व्याख्यान का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (बांध) श्री ए.के. कंसल एवं टीएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों तथा ब्रह्माकुमारी संस्था से आए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
सर्वप्रथम माउन्ट टाबू मुख्यालय से आए वी.के. वीरेंद्र द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया गया तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी संस्था मुंबई से आए मुख्य वक्ता प्रो. ई.बी. गिरीश द्वारा सभी श्रोताओं को “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर व्याख्यान दिया गया | व्याख्यान में उन्होंने अपने जीवन में शांति को अपनाकर दैनिक कार्यों एवं कार्यस्थल पर अपने कार्यों को करने एवं विभिन्न स्तर पर संस्कृति का महत्व आकर्षक उदाहरणों के माध्यम से समझाया तथा उन्होंने कहा कि हमें स्वयं अथवा परिवार, समाज एवं अपने कार्यस्थलों पर ऐसा वातावरण स्थापित करना है कि जिससे प्रत्येक व्यक्ति शांत स्वभाव अपनाकर ऊर्जा के साथ ईमानदारी से अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन करें | प्रो. ई.बी. गिरीश द्वारा दिए गए व्याख्यान की टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कार्मिकों के द्वारा सराहना की गई ।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सर्तकता) श्री एन. के. नौटियाल, उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री डी.सी. भट्ट, उप महाप्रबंधक (हाइड्रो मैकेनिकल) श्री संजय गोयल, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (कल्याण) श्री दीपक उनियाल, प्रबंधक (सर्तकता) श्री जे.पी. चमोली, प्रबंधक (सुरक्षा) श्री पुरुषोत्तम सिंह रावत, अवर अभियंता (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री सुरेश, श्री रणजीत सिंह, श्री रामपाल सिंह पड़ियार, श्री शुभम तोपवाल, सहित बड़ी संखिया मैं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।