Ad Image

स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में NAAC प्रत्यायन प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित

स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में NAAC प्रत्यायन प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित
Please click to share News

काशीपुर, 26 नवंबर 2024। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आज आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (IQAC) द्वारा “NAAC ACCREDITATION PROCESS: A ROADMAP FOR QUALITY ENHANCEMENT” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के आगामी चतुर्थ चक्र की प्रत्यायन प्रक्रिया की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने प्राध्यापकों और कर्मचारियों को NAAC प्रत्यायन प्रक्रिया की महत्ता और क्रियाविधि के विभिन्न पहलुओं को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने NAAC ग्रेडिंग प्रक्रिया में सुधार के लिए महाविद्यालय में आवश्यक तैयारियों और समयबद्ध कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्य महोदया ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया और गुणवत्ता उन्नयन के लिए टीम वर्क और समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला का सफल संचालन IQAC संयोजक प्रो. अमादुददीन अहमद और उनकी टीम के सदस्यों डॉ. ममतेश कुमारी, डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ, एवं डॉ. आकाश चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. मृत्युंजय सिन्हा, प्रो. के. एन. यादव सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला ने सभी प्रतिभागियों को NAAC प्रत्यायन प्रक्रिया की बेहतर समझ प्रदान की और महाविद्यालय की गुणवत्ता उन्नयन प्रयासों को मजबूती दी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories