भाजपा ने टिहरी जिले के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की
टिहरी गढ़वाल। भाजपा ने टिहरी जिले के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर दी है।
नई टिहरी नगर पालिका के कोटी कॉलोनी वार्ड (अनु.जा. महिला) से श्रीमती प्रिया, खांडखाला से मधु भट्ट, भागीरथीपुरम से खेमराज रावत, ढुंगीधार से सीमा नेगी, सेक्टर 5ए से मानवेंद्र रावत, बस अड्डा से प्रवीन रावत, गीता भवन से विनीत उनियाल, मोलधार से मीना देवी, जिला कार्यालय वार्ड से विजयपाल कठैत, बसंत बिहार से रामलाल नौटियाल, आंचल डेरी वार्ड से प्रताप पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है। चंबा नगर पालिका के सुमन कॉलोनी वार्ड से अनिल बिजल्वाण, टावर मोहल्ला से कुलदीप भंडारी, मंदिर मोहल्ला से शिव प्रसाद उनियाल, बीसी गबर सिंह मोहल्ला से गौरव फोंदणी, रेडक्रॉस मोहल्ला से विक्रम चौहान, वनौषधि वाटिका से सुनैना शाह, बुरांशवाड़ी से अनीता सजवाण ,वार्ड 8 से मनोरमा नकोटी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि वार्ड 9 के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। नगर पंचायत घनसाली के आनंद विहार वार्ड से सरिता उनियाल, लोअर बाजार से विनय राणा, संगम वार्ड से शूरवीर सिंह, मधुर विहार वार्ड से राजीव गुसाईं, हनुमान मंदिर से गोविंद प्रसाद, डिप्टियाणा से मनीषा शाह, सेमली वार्ड से विमला नेगी को टिकट दिया गया है। नगर पंचायत चमियाला के लाटा वार्ड से हरीश राणा, चमियाला गांव से अंजली देवी, चामा से शैलेंद्र रतूड़ी, श्रीकोट सौड़ से सोहन सिंह नेगी, भंडारी गांव से शाखा देवी, बेलेश्वर वार्ड से कविता रानी को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर पंचायत गजा के मांडई पानी से हुकम सिंह, घेरों से आशीष चौहान, घंटाकर्ण से श्रीमती नेहा तथा रैंठों वार्ड से सीमा देवी को प्रत्याशी बनाया है। नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला के कैलाश आश्रम भजनगढ़ से मीनू गोडियाल, शत्रुघ्न मंदिर से सुभाष, वैष्णो माता मंदिर वार्ड से सचिन, दयानंद आश्रम से धर्म सिंह, प्रेमानंद से सुरेंद्र, मध्य चौदह बीघा से मधु रावत, चौदह बीघा से सत्यानंद सेमवाल, मध्य ढालवाला से राखी राणा, शांतिनगर राजीव ग्राम से रेखा, शिवदुर्गा से हिमांशु, ऊपरी ढालवाला से राजेंद्र थलवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर पंचायत तपोवन के उपला तपोवन से ज्योति भंडारी, मध्य तपोवन से रवि भंडारी, निचला तपोवन से विरेंद्र गुसाईं, घुघत्याणी जामरी काटल से आशा बिष्ट को मैदान में उतारा गया है। लंबगांव, देवप्रयाग और कीर्तिनगर के निकायों के वार्डों की सूची देर शाम तक जारी होने की संभावना है।