चमोली में शीतकालीन यात्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड, दस दिनों में 5 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

चमोली में शीतकालीन यात्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड, दस दिनों में 5 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
Please click to share News

चमोली, 30 दिसंबर 2024: उत्तराखंड के चारों धामों की शीतकालीन यात्रा की शुरुआत के बाद, चमोली जिले के पाण्डुकेश्वर, ज्योतिर्मठ नरसिंह मंदिर, गोपीनाथ मंदिर सहित अन्य शीतकालीन गद्दी स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। पिछले 10 दिनों में यहां 5 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं, और रैन बसेरों में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके अलावा, बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध न हों, इसके लिए आवश्यक संसाधनों का सही प्रबंधन किया जाए।

सीएम ने शीतकालीन प्रवास स्थलों का प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्थलों का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही, शीतलहर के प्रभाव से बचने के लिए कंबल, दस्ताने और अन्य आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएं।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से शीतलहर से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी भी ली और अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories