कार से 10 पेटी बीयर और 2 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 21 जनवरी 2025 । आगामी नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुनि की रेती पुलिस और सीआईयू टिहरी गढ़वाल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। दिनांक 20.01.2025 की रात ढालवाला क्षेत्र में एक संदिग्ध फोर्ड फिएस्टा कार (UA 07S 2627) को रोका गया।
जांच के दौरान कार की पिछली सीट पर शराब की पेटियां पाई गईं। चालक राजकुमार धीमान (28 वर्ष), निवासी ग्राम बनती खेड़ा, थाना बावड़ी, जिला शामली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी पिट्ठू वाला, शिमला बायपास, देहरादून, को गिरफ्तार किया गया। कार से 10 पेटी बीयर और 2 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब (कुल 12 पेटी) बरामद की गई।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह शराब आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक और सीआईयू टिहरी गढ़वाल के अधिकारी शामिल थे। बरामदगी में 12 पेटी अंग्रेजी शराब और फोर्ड फिएस्टा कार जब्त की गई। अभियुक्त पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।