उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जनपद चमोली में ’’हर घर दस्तक अभियान 2.0’’ शुक्रवार से शुरू

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली कोरोना महामारी की रोकथाम एवं कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जनपद चमोली में ’’हर घर दस्तक अभियान 2.0’’ शुक्रवार से शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. कुड़ियाल ने इस अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के पहले दिन घर घर जाकर 982 लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज, 145 लाभार्थियों को द्वितीय डोज तथा दो लाभार्थियों को प्रथम डोज सहित कुल 1129 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के लिए जनपद में 83 मोबाइल टीमों के माध्यम से वैक्सीनेशन किया गया। यह अभियान शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति तक चलेगा। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है। बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। कोविड से सुरक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपना व अपने परिवार के सदस्यों का कोविड वैक्सीनेशन निर्धारित समय पर अवश्य पूर्ण करवायें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमएस खाती ने जानकारी दी कि जनपद में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। प्रथम डोज़ 320280 लोगों के सापेक्ष 312647 लोगों को द्वितीय डोज तथा 37592 लोगों को प्रिकॅाशन डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत प्रिकॅाशन डोज के साथ ही द्वितीय डोज से छूटे लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!