उत्तराखंडविविध न्यूज़

लम्बे समय से गैरहाज़िर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: डॉ. धन सिंह रावत

Please click to share News

खबर को सुनें

नकलविहीन और पारदर्शी होगी बोर्ड परीक्षा, नियुक्तियों में आएगी तेजी

देहरादून, 28 जनवरी 2025: विद्यालयी शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विभागीय समीक्षा बैठक में ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन गैरहाजिर शिक्षक इस व्यवस्था में बाधा डाल रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में मंत्री ने प्रदेशभर में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से आयोजित करने पर जोर दिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखने और संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। डॉ. रावत ने समय पर परिणाम घोषित करने की भी सख्त हिदायत दी।

सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
बैठक में शिक्षा मंत्री ने सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए, ताकि विद्यालयों में प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो।

शिक्षकों के स्थानांतरण और निर्माण कार्यों में तेजी
डॉ. रावत ने शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण, पीएम-श्री विद्यालयों के निर्माण कार्य, और क्लस्टर विद्यालयों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की शीघ्र तैनाती पर भी जोर दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, निदेशक प्राथमिक शिक्षा आर.के. उनियाल, प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा एस.बी. जोशी, अपर निदेशक डॉ. मुकुल सती, और एपीडी समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

सरकार की सख्ती से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं और शिक्षण माहौल मिल सकेगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!