सीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ
टिहरी गढ़वाल, 24 जनवरी 2025 । “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के उपलक्ष्य में विकास भवन, टिहरी गढ़वाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने विकास विभाग से जुड़े कर्मचारियों को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई।
शपथ का मुख्य अंश:
“हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने कर्मचारियों को जागरूक किया कि वे अन्य नागरिकों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हर नागरिक का वोट राष्ट्र के निर्माण में योगदान देता है।
कार्यक्रम में विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।